कबीरधाम। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है और 2 आरोपियों को धर दबोचा हैं। आरोपियों के कब्जे से 25 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दशरंगपुर पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर मुखबीर की सूचना पर घटनास्थल की घेराबंदी कर रेड किया, जिसमें आरोपी रमेश निषाद पिता आत्मा राम निषाद उम्र 18 वर्ष साकिन निनवा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.), 2 चंद्रशेखर यादव पिता नरेन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष साकिन निनवा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.) को अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथों धर दबोचा गया।
आरोपियों को एक नीले रंग के थैले में 25 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 3 हजार रूपये के साथ पकड़ा गया। वही, आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की गई। मोटरसाइकिल को बेज्जती किया गया है। वहीं आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।