कबीरधाम। जिला पंचायत कबीरधाम क्षेत्र क्रमांक 12 की सदस्य और सभापति भावना बोहरा ने सेवा संकल्प और विश्वास के 02 साल पूरे किए हैं।
वही भावना बोहरा का मानना है कि जनसेवा का आपको अपना ऋण चुकाने का अवसर प्रदान करती हैं। साथ ही भावना बोहरा के कार्यकाल के सफलतम 2 साल पूरे होने पर सभी क्षेत्रवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
भावना बोहरा क्षेत्र का वह नाम है जो पहले से ही समाज सेविका रही और फिर जनसेवा की अधिक भावना से राजनीति में कदम रखा। वही, 2 साल पहले उन्होंने भारी बहुमत से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत दर्ज की। वे पिछले 2 सालों से नि:स्वार्थ भावना से लोगों के लिए कार्य कर रही है। सभी आवश्यकताओं को पूरा करना वह अपना धर्म मानती हैं। उनके द्वारा क्षेत्र क्रमांक 12 में किया गया कार्य सराहनीय है। उनके कार्यों से क्षेत्र क्रमांक 12 संपूर्ण जिले में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
वही, भावना दीदी ने इन 2 वर्षों में जनता की आवश्यकताओं को समझते हुए उसे पूरा किया। अपनी सहज छवि के कारण वे क्षेत्र में काफी प्रिय है। लोगों की परेशानी या समस्या को अपना समझ कर वह काम करती हैं। वही क्षेत्र की छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने नि:शुल्क बस सेवा प्रारंभ की ताकि वे 12वीं के बाद पढ़ाई ना छोड़े व आराम से महाविद्यालय आना-जाना कर सकें। यही नहीं बल्कि उन्होंने नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा भी प्रारंभ की हैं, जिसका लाभ क्षेत्रवासी ले रहे हैं।
साथ ही क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने नारी सम्मान अलंकरण से सम्मानित करने का कार्य भी भावना बोहरा ने किया। वही, आरोग्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और कोरोना काल में हमारे व सभी के लिए कार्य करने वाले योद्धाओं को कोरोना सेवा योद्धा सम्मान उन्होंने दिया। कोरोना संक्रमण काल के दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों के घर तक जाकर नि:शुल्क राशन वितरण भी किया। ताकि इस विपत्ति की घड़ी में कोई भूखा पेट ना सोए।
किसानों को उन्नत खेती के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए हलधर सम्मेलन, बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए ‘मेरी सखी कार्यक्रम’, पर्यावरण रक्षा के लिए ‘हमर गांव हरिहर गांव’ के तहत पौधारोपण, बेटियों व महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड बनाने मशीन की स्थापना, आदिवासी लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘आदिवासी प्रतिभा सम्मान’, स्वास्थ्य केंद्रों में गीजर, व्हीलचेयर, इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन मशीन व्यवस्था भी भावना बोहरा ने की हैं।
वहीं, क्षेत्र क्रमांक 12 के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन आदि का भूमिपूजन और लोकार्पण भावना बोहरा द्वारा किया गया। वही क्षेत्र क्रमांक 12 भावना बोहरा के इन्हीं कार्यों से विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा हैं और नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।