छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : सीएम की अध्यक्षता में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक शुरू, कई बड़े फैसलों पर लगेगी आज मुहर !
रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही है। इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी। राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर होने वाले बड़े ऐलान पर भी आज की कैबिनेट में चर्चा होगी। वहीं बजट सत्र के पूर्व हो रही इस बैठक में बजट की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री बजट को लेकर मंत्रियों के साथ अलग-अलग विभागों की चर्चा कर चुके हैं।
कैबिनेट में आज कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा तो होगी ही, कई बड़े निर्णय लिया जायेगा। आज की बैठक में अलग-अलग वर्गों की नजर हैं। उम्मीद है कि आज की बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं।