
कबीरधाम। गांजा तस्करों को पकड़ने में बोड़ला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है और दो छत्तीसगढ़ के आरोपियों को धर दबोचा हैं।
दरअसल, SP के निर्देश में लगातार जिला पुलिस अलग-अलग स्थानों में नजर रख अपराधिक गतिविधियों में कार्यवाही कर रहे हैं। वही, बोड़ला थाना प्रभारी को खुफिया मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि रायपुर से जबलपुर की ओर जाने वाली टाटा इंडिगो में बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध है, वही जिस पर थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद भोरमदेव चौराहा के पास पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहन की चेकिंग की।
टाटा इंडिगो कार क्रमांक CG-07M-7175 मैं चेकिंग के दौरान पुलिस को 46 पैकेट गांजा मिला जिसका वजन 52.320 ग्राम है। वही गांजे की कीमत 3 लाख और टाटा इंडिगो वाहन की कीमत 5 लाख 23 हजार हैं। वही, पुलिस ने छत्तीसगढ़ भिलाई निवासी आरोपी आनंद नंदेश्वर और अनिल भारती को गिरफ्तार किया है, वही माननीय न्यायालय के सामने पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।