कबीरधाम। चिल्पी पुलिस को गांजा पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। वही, एक अंतर्राजिय तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर से जबलपुर मुख्य मार्ग पर आ रही टाटा सुमो ग्रैंड की गतिविधियां संदिग्ध हैं, जिस पर चिल्फी थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम तैनात कर गिरा बन गई की गई।
वही थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध टाटा सूमो ग्राण्ड CG-07-MA 1612 को रुकवाकर तलाशी ली गई। आरोपी ने बड़ी ही शातिर आना तरीके से पीछे सीट में गुप्त चेंबर बना रखा था, जिससे करीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस में 16 पैकेट गांजा बरामद किया। वही, इस गांजे का वजन 26.330 कि.ग्र. हैं, जिसकी कीमत 7 लाख 89 हजार हैं। इसके साथ ही घटना में यूज किए जाने वाले सूमो वाहन की कीमत चार लाख और आरोपी के पास से 10000 का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।
चिल्फी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अर्जुन सिंग गोड़ (25 वर्ष) साकिन बिछिया थाना कुम्हारी जिला दमोह मध्यप्रदेश हैं। आरोपी की न्यायिक हिरासत लेकर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
बता दे कि लगातार चिल्फ़ी पुलिस बेहतरीन कार्य कर रही है व तस्करों के नेटवर्क को तोड़ रही है। अब तक 5 करोड़ से अधिक का गांजा व शराब एवं 50 से अधिक वाहन चिल्फी पुलिस द्वारा जब्त किया जा चुका है।