कबीरधाम। युवक को डरा धमका कर मोबाइल छीन कर भाग जाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। यह पहली बार नहीं है, जब आरोपी ने इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया हो।
मिली जानकारी के अनुसार, नवीन बाजार सुलभ काम्पलेक्स के सामने पीड़ित लालदास सिन्हा मोबाइल में वीडियो देख रहा था। उसी दौरान सारथी मोहल्ले का लड़का अनिल आया, जिसने बिना वजह के डराया धमकाया व पकड़कर लाल दास को झापड़ से मारपीट करने लगा। जब पीड़ित ने अनिल सारथी को मारपीट करने से रोका तो अनिल ने कालर को पकड़कर हाथ में रखे हुये मोबाईल को लूट लिया और वहां से भाग गया।
पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अनिल सारथी को 392, 323 के तहत गिरफ्तार किया गया। वही 6500 के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।