कबीरधाम। छत्तीसगढ़ सहित जिले में रोजाना ही महिलाओं से संबंधित अपराध में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, पुलिस महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए अनेकों कदम उठा रही है, जिससे वे सभी जागरूक हो सके और किसी भी अनहोनी से बच सकें।
बता दे कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरीके के अभियान जिले में चलाए जा रहे हैं। 4 फरवरी को शासकीय प्राथमिक शाला कुंण्डा में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली छात्राओं को उनके अधिकारों की विस्तार पूर्वक जानकारी दे कर स्कूली स्टॉफ और शिक्षकों को अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के विषय में जानकारी दी गई।
वही बताया गया कि महिलाओं के लिए अभिव्यक्ति ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ के पुलिस डिपार्टमेंट ने डिवेलप किया है, जिसका उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को बिना थाना आये अपनी समस्या आसानी से मोबाइल ऐप के माध्यम से पुलिस टीम तक पहुंचा सके, जिससे ताकि समय रहते अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही कर अपराधियों के इरादों को नाकामयाब किया जा सकता है।
साथ ही कबीरधाम जिले की किसी भी महिला एवं बालिकाओं को कबीरधाम पुलिस या छत्तीसगढ़ पुलिस को महिलाओं तथा बालक/बालिकाओं के सुरक्षा संबंधी कोई सुझाव देना चाहती है, तो बेझिझक होकर अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी। सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा उपयोग करने का तरीका बताया गया।
साथ ही स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं को गुड़ टच, बेड टच के सम्बन्ध मे जानकारी दिया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक बी.पी. तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से महिला प्रधान आरक्षक – सुखबती भलावी, महिला आरक्षक – हुलसी चंद्रवंशी, रेशमा आडिल का विशेष योगदान रहा है।