कबीरधाम। छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस द्वारा महिलाओ के सुरक्षा, विषम परिस्थीतियो में तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने अभिव्यक्ति एप्स तैयार किया गया, जिसके माध्यम से महिलाएं अपनी शिकायत कही से भी दर्ज करा सकते है।
साथ ही किसी असामान्य कठिन परिस्थिती का सामना होने पर एप्स के माध्यम से तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है।वही, आज स.लोहारा पुलिस की टीम गजानंद माधव मुक्तिबोध कालेज और शासकिय हाई स्कुल उडिया कला पहुंची, जहां पर छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को अभियुक्ति एप्स की उपयोगिता और उपयोग करने का तरीका बताया गया।
वही मौके पर ही एप्स डाउनलोड कराकर उन्हे अपने परिचितो को भी एप्स के सबंध मे जानकारी देने आग्रह किया गया। साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओ को नवा बिहान कार्यक्रम के अंतर्गत किसी भी प्रकार के नशे से दुर रहने एवं उससे होने वाले नुकसान और बीमारीयो के संबंध में अवगत कराकर यातायात नियमों का पालन पुरी सजगता सर्तकता से करने समझाईश दी गई।