
कबीरधाम। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग मुंगेली और कबीरधाम जिलों में काफी समय से सक्रिय हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 03 फरवरी की रात किसी अज्ञात चोर द्वारा घर आंगन में खड़ी मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 09 जेबी 3914 को चुरा लिया। थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया। वही, सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।
वही सूचना तंत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिश चौबे पिता जीवन चौबे उम्र 32 साल निवासी कुई थाना कुकदूर, केशरीलाल उर्फ सोनू चंद्रवंशी पिता शोभाराम चंद्रवंशी उम्र 21 साल निवासी परसवारा थाना पाण्डातराई, अनिल धुर्वे पिता गिरधारी लाल धुर्वे उम्र 20 साल निवासी कोयलारीकांपा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम द्वारा कुछ मोटर सायकल बेचने के फिराक में घुमने की सूचना मिली। इन सभी लड़कों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान लड़कों ने बताया कि कबीरधाम और मुंगेली क्षेत्र में जाकर अलग-अलग स्थानों से उनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी किया जाता है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 5 बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। सभी को 379 लगाकर पकड़ा गया और रिमांड पर जेल भेजा गया है।