गेवरा दीपका : ऑपरेटरों के ड्यूटी पर लौटने के बाद गेवरा खदान में कामकाज हुआ सामान्य,प्रबंधन को मिली राहत
ऑपरेटरों के ड्यूटी पर लौटने के बाद गेवरा खदान में कामकाज हुआ सामान्य,प्रबंधन को मिली राहत
गेवरा दीपका @SUSHIL TIWARI
एसईसीएल के गेवरा खदान में पिछले 2 दिनों से प्रबंधन के साथ चल रहा गतिरोध खत्म होने के बाद अब खदान में भी कामकाज सामान्य हो गया है। डंपर ऑपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम बंद कर दिया था। वहीं विरोध प्रदर्शन के पहले दिन ही एसईसीएल गेवरा प्रबंधन ने कर्मचारियों के काम पर नहीं आने पर इसे अघोषित हड़ताल मानते हुए 10ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद कर्मचारी भी आक्रोशित हो गए थे और निलंबन वापसी सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा था और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन प्रबंधन और डंपर ऑपरेटर के बीच चल रहे कि खींचतान के बीच संयुक्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एचएमएस के प्रतिनिधि रेशम लाल यादव,एससी मंसूरी, एसकेएमएस एटक के दीपक उपाध्याय, एल पी अघरिया, बीएमएस के प्रीतम राठौर, वीरेंद्र राठौर, सीटू के एस सामन्तों, संतोष मिश्रा, एसईकेएमसी इंटक डीके मिश्रा और गोपाल यादव ने प्रबंधन के अधिकारी महाप्रबंधक एसपी भाटी, उप महाप्रबंधक कार्मिक एस परिडा, प्रबंधक कार्मिक श्रीकांत मल्लेपाका और अन्य उपस्थित रहे। गेवरा संयुक्त यूनियन की पहल से समझाइस के बाद किसी तरह से मामला शांत हो गया। वही शनिवार को ओबी, कोल प्रोडक्शन पहले की तरह सामान्य हो गया इसे प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है।