
कबीरधाम। सीएम के निर्देश मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अवैध शराब तस्करी करने वालों पर लगातार पुलिस शिकंजा कस रही है। वही, जिले में भी शराब तस्करों की खैर नहीं है।
बता दे कि अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को चौकी दामापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अवैध शराब जब्त भी किया हैं। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम मौहा मड़वा में आरोपी संतोश सोनवानी (उम्र 40) अपने घर के सामने में अवैध रूप से देशी मदिरा बेच रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर रेड की कार्यवाही किया। वही आरोपी के कब्जे से 15 पौवा देशी प्लेन शराब (2700 एम.एल.) कीमती 1200/रु , नगदी रकम 100/रु, जब्त किया गया। आरोपी संतोश सोनवानी को धारा 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।