कबीरधाम। जिले में पुलिस लगातार अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही कर रही हैं। वही लोहारा पुलिस ने आज गांजे की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की और 02 तस्करों को धर दबोचा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि लोहारा से रेंगाखार मार्ग की ओर जा रही सफेद रंग की कार क्रमांक CG-04-LV3933 में बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध हैं। वही, इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए लोहारा थाना प्रभारी ने हमराह स्टाफ के साथ रेगांखार तिराहा के पास मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग लगवाया।
वही, संदिग्ध सफेद रंग की कार को रुकवाकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तलाशी ली। वही तलाशी पर कार के डिग्गी में छुपाकर रखे कुल 23.200 किलो गांजा कीमती 23 लाख और 15 लाख की कार को जब्त किया। वही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीयों के नाम –
1. पवन साहु पिता रिखीराम साहु उम्र 34 साल।
2. कमलेश पुरानिक पिता नंदकुमार पुरानिक उम्र 22 साल दोनो निवासी खरोरा।
वही दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (B) NDPS एक्ट का मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई और आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशयल रिमांड पर भेजा गया हैं।