रायपुर। प्रदेश के कुछ पुलिस अफसरों का प्रमोशन हुआ है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय ने एक बैठक की। इसमें अफसरों को प्रमोट करने पर चर्चा हुई। इसके बाद 13 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर उनका कद बढ़ा दिया गया। जल्दी ही इसका ऑफिशियल आदेश निकलेगा।
बता दे कि राज्य सरकार ने DPC की बैठक के बाद यह फैसला लिया है। इसमें 1990 बैच के आईपीएस अफसर राजेश कुमार मिश्र को विशेष पुलिस महानिदेशक, 97 बैच के दीपांशु काबरा एडीजी बनाए गए हैं।
वही, 2004 बैच के अभिषेक पाठक नेहा चंपावत, अजय कुमार यादव, बद्रीनारायण मीणा, अंकित गर्ग, संजीव शुक्ला को पुलिस महा निरीक्षक और 2007 बैच के रामगोपाल गर्ग, जितेंद्र कुमार मीणा, दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य, धर्मेंद्र कुमार गर्ग को डीआईजी बनाया गया है।