रायपुर। रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों की वापसी के लिए पहल की है।
श्री गणेश मिश्र, संपर्क अधिकारी, यूक्रेन से संबंधित मुद्दों के लिए नोडल अधिकारी होंगे।
श्री मिश्र नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन से कार्यों को संचालित करेंगे।उनसे निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है :
दूरभाष: 01146156000 मो. नंबर- 9997060999
फैक्स- 01146156030#UkraineCrisis— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 22, 2022
बता दे कि राज्य के छात्रों की सकुशल वापसी का जिम्मा गणेश मिश्र को सौंपा गया है। इस काम के लिए गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है। गणेश मिश्र नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन से इस काम को संचालित करेंगे। इस बात की जानकारी ट्विटर पर सीएमओ छत्तीसगढ़ ने दी है। इस मोबाइल नंबर भी दिया गया हैं।