बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। यहां सिम्स अस्पताल के एक वार्ड में आग लग गई है। आग लगने से चारों ओर अफ़रा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, यहां जिले के सिम्स अस्पताल के टीबी वार्ड में आग लगने से हड़कंप मच गया। धुंआ फैलने की वजह से हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई।
जैसे ही आगजनी की सूचना मिली फायर और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। फ़िलहाल, टी बी वार्ड के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक किसी की हताहत होने जैसी किसी भी खबर की पुष्टि नही हुई है।