कबीरधाम। राम्हेपुर एथेनाल प्लांट में मजदूरों के साथ नाइंसाफी का मामला सामने आया। यहां प्लांट में मजदूरों से काम कराया गया पर उचित भुगतान नहीं दिया गया और मांग करने पर काम से ही निकाल दिया।
दरअसल, राम्हेपुर एथेनाल प्लांट में काम करने वाले मजदूरों ने जिला एसपी और मंत्री व विधायक मोहम्मद अकबर से इंसाफ की गुहार लगाई है। मजदूरों ने बताया एथेनाल प्लांट के ठेकेदार द्वारा 8 माहिनों से कार्य कराया जा रहा हैं। पहले में मजदूरी दर 200/- और वर्तमान मजदूरी दर 250/- रूपये दिया जा रहा था। लेकिन वर्तमान में ठेकेदार द्वारा उचित मजदूरी नही दिया जा रहा है और न ही दुर्घटना से बचने कोई सेफ्टी सुविधा दिया जा रहा है।
वही, उचित मजदूरी दर मांग करने पर मजदूर को प्लांट के कार्य से बाहर निकाल दिया गया। साथ ही मजदूरों को दैनिक मजदूरी का भूगतान भी उचित दर पर नही किया गया। आलम यह है कि दूसरे राज्य से मजदूर लाकर यहां कार्य कराया जा रहा है। इनकी मजदूरी क्षेत्रीय मजदूरों से अधिक है।
मजदूरों ने मांग की है वर्तमान में एथेनॉल प्लांट में श्रम प्रावधान के तहत मजदूरी दर क्या है। उस हिसाब से मजदूरों को भुगतान कराया जाए। इस ठेकेदार पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है।