कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह आज बोड़ला अनुविभाग पहुँचे, जहां आम जनों व ग्राम कोटवारों से मुलाकात कर जनदर्शन में समस्या सुनी।
बता दे कि एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले के बोड़ला अनुविभाग के थाना बोड़ला परिसर पर जनदर्शन, कोटवार सम्मेलन, स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, थाना प्रभारी बोड़ला रमाकांत तिवारी, थाना प्रभारी चिल्फी बृजेश सिन्हा, थाना प्रभारी तरेगांव जंगल उप निरीक्षक युवराज साहू, थाना प्रभारी झलमला उप निरीक्षक सुमित नेताम चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उप.निरीक्षक मानसिंह उपस्थित रहे।
पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम में क्षेत्र के आम जनों के द्वारा पुलिस कप्तान के सामने आकर अपनी विभिन्न समस्याएं एवं शिकायत पत्र दिया गया, जिसके तत्काल निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेजने आश्वासन दिया गया है, जिसमें पुलिस से संबंधित एक भी शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
जनदर्शन कार्यक्रम के बाद थाना परिसर में ही कोटवार सम्मान समारोह, कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनुविभाग के ग्राम कोटवारों को नेम प्लेट, डायरी पेन तथा सफेद गमछा व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित कर ग्राम कोटवारों को क्षेत्र को पूर्णता अपराध मुक्त बनाने पुलिस का हरसंभव मदद करने तथा समय-समय पर थाना आकर उपस्थिति देने निर्देशित किया।
कोटवारों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बेझिझक होकर बताने कहा गया, जिसमें ग्राम कोटवारों के द्वारा अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा, जिसका तत्काल पुलिस कप्तान ने निराकरण भी किया है, साथ ही सभी कोटवारों को सम्मान देते हुए उन्हें उनके नाम से पुकारने व पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर असामाजिक तत्व को जड़ से जिले से खत्म करने में अपनी पूर्ण सहयोग कबीरधाम पुलिस को करने अपील कर सभी कोटवारों के लिए जल्द से जल्द परिचय पत्र बनवाकर प्रदान करने कहा गया है।
सभी को स्वयं तथा अपने परिवार जनों को स्वास्थ्य शिविर में लाकर उपस्थित चिकित्सक से आवश्यक उपचार कराने कहा गया। जनदर्शन में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा उपस्थित आम जनों तथा ग्राम कोटवारों को अभिव्यक्ति ऐप के विषय में आवश्यक जानकारी देकर गांव के बालक-बालिकाओं तथा महिलाओं के सुरक्षा के लिए मोबाइल फोन पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कर, बिना थाना आए अपनी शिकायत दर्ज कराने ग्राम वासियों को जानकारी देने ग्राम कोटवारों से कहा गया।