गेवरा दीपका : झाबर में फल दुकान लगाने वाले नशे के सौदागर को दीपका पुलिस ने पकड़ा,भेजा हवालात ,झाबर उप सरपंच ने कहा अवैध धंधे में लिप्त लोगों पर पुलिस कार्यवाही प्रशंसनीय
झाबर में फल दुकान लगाने वाले नशे के सौदागर को दीपका पुलिस ने पकड़ा,भेजा हवालात
झाबर उप सरपंच ने कहा अवैध धंधे में लिप्त लोगों पर पुलिस कार्यवाही प्रशंसनीय
CG NEWS TIME @sushil tiwari
गेवरा दीपका
अवैध कारोबार जुआ, सटटा, डीजल चोरी, कबाड, मादक पदार्थ, शराब पर अंकुश लगाने पुलिस ने अभियान चला जा रहा है ,जिसके तहत दीपका पुलिस द्वारा अवैध कारोबार से जुड़े लोगो के यहां दबिश देकर कार्यवाही किया जा रहा है ।
गत दिवस 25 फरवरी शुक्रवार को शाम 8 बजे मुखबीर द्वारा सूचना पर दीपका पुलिस थाना प्रभारी अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में पाली रोड झाबर पहुंची जंहा हितेश कुमार चौहान पिता मायाराम चौहान उम्र 27 साल निवासी विश्रामनगर झाबर में रोड किनारे अपने सब्जी फल दुकान में छुपाकर नशीली टेबलेट बेच रहा था
सूचना पर पेट्रोलिग वाहन के रवाना होकर नशे के सौदागर हितेश कुमार चौहान को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया । जांच में फल दुकान में एक प्लास्टिक पन्नी के अंदर pyeevon spas plus मादक पदार्थ नशीला टेबलेट 09 खाली पत्ता ,06 भरा हुआ पत्ता, 02 पत्ते में 06 नग टेबलेट जुमला 17 पत्ते में कुल 54 नग टेबलेट कीमती लगभग 1000 रूपये तथा नगदी रकम 1130/रूपये मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने उडीसा से खरीदकर टेबलेट को युवाओं को बिक्री हेतु लाना बताया।
आरोपी के विरूध्द थाना दीपका थाना में अपराध क्रमांक 28/2022 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
झाबर उपसरपंच संतोषी चौहान ने कहा-
ग्राम पंचायत झावर की उपसरपंच संतोषी चौहान ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे नवयुवकों व पढ़ने वाले छात्रों में इसकी गलत लत न लग सके और उनका उज्जवल भविष्य सुरक्षित रहें,दीपका पुलिस कार्रवाई प्रशंसनीय है ।