कबीरधाम। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने पुलिस तरह-तरह की कार्यवाही कर रही है। चौकी चारभाठा पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और शराब भी जब्त की है।
वही, इसकी जानकारी देते हुए चौकी चारभाटा प्रभारी नवरतन कश्यप ने बताया कि अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी जिसके बाद घटनास्थल के लिए टीम रवाना की गई और घेराबंदी कर आरोपी कैलाश पिता गुनागर गौड़ (25 वर्ष) बंदोरा को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी के कब्जे से 18 पौवा प्लेन शराब 2160/-रूपये और नगदी 480/- रूपये जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।