कबीरधाम। कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर 28 फरवरी को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह करोड़ो के विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे।
प्रातः 11.00 बजे | मौदहापारा, रायपुर से धरसींवा/सिमगा बेमेतरा होते हुए ग्राम मानिकचौरी, जिला कबीरधाम के लिए प्रस्थान।
दोप. 1.00 बजे ग्राम मानिकचौरी आगमन एवं हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण।
दोप. 1.45 बजे ग्राम कोको आगमन एवं हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण।
दोप. 2.30 बजे ग्राम धमकी आगमन एवं हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण।
दोप. 3.20 बजे बोड़ला आगमन एवं बैगा आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैगा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्थल चयन करेंगे।
दोप. 3.50 बजे | कवर्धा आगमन एवं आचार्य पंथ श्री गूध मुनिनाम साहेब स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा नेशनल साइंस डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
शाम 4.40 बजे | योगी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन करेंगे।
शाम 5.05 बजे | कंडरा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
शाम 5.30 बजे | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत जिला अस्पताल कबीरधाम में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
शाम 6.00 बजे | कवर्धा से बेमेतरा/सिमगा/धरसींवा होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान।
रात्रि 8.00 बजे रायपुर आगमन एवं आरक्षित।