कबीरधाम। कबीरधाम जिले के पंडरिया, कुकदुर और मुंगेली थाना सीमा ग्राम संकपाट (सरईसेत) में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 25, 26 फरवरी को सीमा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सीमा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों ने उनका बाजे गाजे और कलश यात्रा निकाल भव्य स्वागत किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर, थाना पंडरिया, जिला मुगेली, मध्य प्रदेश जिला डिंडोरी जिला की बाजाक थाना के सरहदी ग्रामों के 36 टीमों ने भाग लिया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह द्वारा आयोजन समिति को शील्ड मोमेंटो स्मृति चिन्ह, यातायात जागरूक करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज के रूप में हेलमेट व 5100 रुपए दिया गया तथा कबड्डी खिलाड़ियों को कबड्डी किट, टीशर्ट नेकर भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर पर (रजत पदक विजेता) पुष्पराज साहू को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस दौरान टेकाम सर ने ग्रामीणों को बताया की एसपी ने लगातार वनांचल गावो में हो रहे आयोजन के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि डॉ. सिंह के कुशल नेतृत्व और सहरानीय कार्य के कारण ही उन्हें जिले की पुनः पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि एसपी डॉ. सिंह के लगातार वनांचल के दौरा करने से नक्सल गतिविधि में भी कमी आई है। टेकाम ने पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के सराहनीय कार्य के बारे में ग्रामीणों को बताया व खूब जमकर तारीफ की।
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी ग्रामवासियों एवं खिलाड़ियों को जानकारी दिया गया कि इस प्रकार का आयोजन जिले के सभी थानों में समय समय पर कराया जा रहा है, जिसका उदेश्य मात्र एक है कि जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना, ताकि हर प्रकार से आम जनो को भयमुक्त, अपराध मुक्त, नशा मुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा सके।
इस दौरान एसपी सिंह ने युवाओं को खेल, मेहनत, सकारात्मक सोच और भविष्य के लिए मेहनत करने के लिए बताया साथ ही एसपी ने कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित फोर्स एकेडमी के बारे में भी बताया।
उल्लेखनीय है कि एसपी डॉ लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र बेताल, पंडरिया टीआई मुकेश यादव के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित ग्रामों में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर, शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को हर संभव मदद किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा वनांचल के आदिवासी युवाओं को भी मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है।