रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यापम की तरफ से हुई महिला सुपरवाईजर भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर जारी हो गया है। यह परीक्षा 23 जनवरी को 2 पालियों में आयोजित हुई थी, जिसके चार अलग-अलग सेट के माडल आंसर जारी कर दिये गये हैं।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती 2021 और परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।
वही, मॉडल आंसर को लेकर दावा आपत्ति 6 मार्च तक अभ्यर्थी आनलाइन या आफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। व्यापम की तरफ से एक सवाल को विलोपित किया गया है।