दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया। मारे गए माओवादी की पहचान लखमा कवासी के रूप में की गई है। इससे पहले शासन इस पर 3 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया था।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को देर शाम सूचना मिली थी कि कटेकल्याण के जंगल में 10 से 15 की संख्या में हथियारबंद माओवादी मौजूद हैं। इस सूचना के आधार में पुलिस ने दंतेवाड़ा से DRG जवानों की एक टीम इलाका सर्चिंग के लिए निकाला था।
बताया जा रहा है कि जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे तो पहले से ही घात लगाकर बैठे माओवादियों ने जवानों पर फायर करना शुरू कर दिया। हालांकि, जवानों ने भी माओवादियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। आखिरकार इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन लाख के ईनामी नक्सली लखमा कवासी को मार गिराया।