रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़े अपराध और साइबर क्राइम को देखते हुए राज्य सरकार ने एंटी क्राइम और साइबर यूनिट गठन करने का निर्देश दिया गया है। गृह विभाग की तरफ से इस बाबत निर्देश जारी कर दिया गया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों के लिए इन दो यूनिट के गठन का निर्देश दिया गया है। हालांकि ये सपष्ट कर दिया गया है कि इन दोनों यूनिट में अतिरिक्त पुलिस बल का गठन नहीं किया जायेगा।
तीनों जिलों के SSP की निगरानी में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट का गठन किया जायेगा। वहीं रेंज कमिश्नर इन यूनिट की मानिटरिंग करेंगे।