कबीरधाम। दुर्ग आईजी ओपी पॉल और एसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह आज लोगों की समस्या सुनने के लिए जनदर्शन लगाएंगे।
बता दे कि लोहरा अनुभाग के थाना लोहरा सिंघानपुरी रेंगाखर जंगल और चौकी चारभाठा क्षेत्र नागरिकों की शिकायत आज इस जनदर्शन में सुनी जाएगी व सभी की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।
सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के व्यक्तियों को भी आवेदन सहित जनदर्शन में लेकर आएं। ताकि सभी अपनी समस्या साझा करें व उसका निराकरण किया जा सके।