कबीरधाम। पूर्व विधायक डॉ. सिया राम साहू आज 70 वर्ष के हो गए। उमके जन्मदिन पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा रहा। इंटरनेट मीडिया पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेता व व्यवसायियों ने भी बधाई दी।
वही, जन्मदिन की बधाई देते हुए समाज को दिए उनके अवदान को याद किया व भविष्य में स्वस्थ रहते हुए इसी तरह सामाजिक कार्यों में जुटे रहने की शुभकामनाएं दीं।
कबीरधाम जिला के दूर दूर गाँवो से पहुँचे ग्रामीण समर्थक –
बता दे कि पूर्व विधायक को जन्मदिन की बधाई देने दूर-दूर के क्षेत्रो से ग्रामीण सुबह से ही बधाई देने पहुंचे। डॉ. सिया राम साहू ने अपने इस 70वे जन्मदिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि आज मैंने यही पूंजी कमाई है, जो लोग बिना लालसे के दूर दूर से अपने साधनों से मुझे जन्मदिन की बधाई देने पहुंच रहें है। मैं हमेशा इनके लिए खड़ा रहूंगा। वहीं, जन्मदिन में जो समर्थक पहुंचे उनके लिए ईच्छा अनुरूप स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
जिसमें प्रमुख रुप से राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे जी पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी जी जिला भाजपा के अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर जी जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट प्रदेश मंत्री विजय शर्मा जी जिला पंचायत के सभापति भावना बोहरा जी जसविंदर बग्गा जी शहर मंडल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी समाज सेवी चंद्रप्रकाश उपाध्याय जी जिला साहू संघ के अध्यक्ष शीतल साहू जी अतुल देशलहरा जी प्रहलाद रजक जी श्रीमती मधु तिवारी जी कैलाश चंद्रवंशी जी पीयूष ठाकुर जी श्रीकांत उपाध्याय जी पालिका के नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे जी जिला साहू संघ के महामंत्री जी बालाराम जी कौशल साहू जी पूर्व तहसील साहू संघ के अध्यक्ष आनंद साहू जी युवा मोर्चा के सभी साथी गण एवं जिला प्रेस क्लब के सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं धर्मपुरा बिरकोना मानिकचौरी ग्राम सूखाताल से फाग योगिता के टीम एवं ग्रामीण जन पहुंचे के टीम के एवं ग्रामीण जन