कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम : 80 ग्रामों में शाला भवन व अतिरिक्त कक्ष का होगा निर्माण, विधायक व मंत्री अकबर के प्रयासों से पौने 9 करोड़ की राशि स्वीकृत

कबीरधाम। प्रदेश के वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री मो. अकबर के प्रयासों से कबीरधाम जिले के 80 ग्रामों में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण, शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण व दीर्घ मरम्मत कार्य के लिए 08 करोड़ 73 लाख 59 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

वही, कवर्धा विधायक व प्रदेश के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिले के सहसपुर लोहारा, बोड़ला और कवर्धा विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव के साथ विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये ग्राम पंचायतों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की थी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहें।

वही, चर्चा के दौरान जिन ग्राम पंचायतों की ओर से शाला भवन निर्माण, शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण व दीर्घ मरम्मत की मांग की गई थी। उसे मंत्री मोहम्मद अकबर ने शाला स्तर पर मंजूरी दिलाई है। इसमें 73 नवीन शाला भवनों के निर्माण लिए 08 करोड़ 38 लाख 04 हजार रूपये, 03 शाला भवन में 05 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 23 लाख 55 हजार रूपये, 04 शाला भवन में दीर्घ मरम्मत के लिए 12 लाख रू. की राशि स्वीकृत की गई है। इस तरह कुल 08 करोड़ 73 लाख 59 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

जिन ग्रामों में नवीन शाला भवन निर्माण, शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शाला भवन में दीर्घ मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत की गई है। उन ग्रामों के नाम इस प्रकार हैं :-

विकासखंड बोड़ला – बनगौरा, लावा, दुलदुला, सिवनीकला, दरिया, बरबसपुर, अगरी, लोहारीडीह, पंडरिया, डोंगरिया, खम्हरिया, बोदा-47, छितपुरीखुर्द, पठारी, कांपा, बांटीपथरा, राली, बांकी, बोदई, केसमर्दा, जामपानी, कोटनापानी, तरेगांव जंगल, इंदरीपानी, बैजलपुर, सिंघारी, कबराटोला, बोईरकछरा, कामाडबरी, खरिया, खड़ौदाखुर्द, सारंगपुरकला, नेउरगांव खुर्द, बद्दो, सरेखा, बरभांवर, मारियाटोला, जरहानवागांव, सरोधी, बैरख, सिंघारी, रौचन, लाटा, बघर्रा, विकासखंड कवर्धा -गांगपुर, मड़मड़ा, गदहाभाठा, दुल्लापुर, गेगड़ा, छांटा, मोहगांव, नवघटा, महराटोला, चोरभट्ठी, कोड़ार, खैरा, राम्हेपुर खुर्द, जेवड़नखुर्द, रवेली, लासाटोला, बटुराकछार, बांझीमौहा, सेमा, मक्के, सोनबरसा, दुबहा, घुघरीखुर्द, बंदौरा, कुसमंदा विकासखंड सहसपुर लोहारा – लाखाटोला, कोटराबुंदेली, कुरूवा, धनेली, मुंगेलीडीह, दानीघटोली, रानीदहरा, पेण्ड्रीखुर्द, कामनबोड़ केंजेदाह, ब्राम्हनटोला, सोनझरी।

यह सभी ग्राम कवर्धा एवं पण्डरिया विधानसभा के अंतर्गत आते है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!