कबीरधाम। फ्रेब्रिकेशन (वेल्डिंग) दुकान में CCTV कैमेरा व लोहे का सामान चोरी करने वाला चोर पुलिस की गिरफ्त में आया हैं।
बता दे कि थाना पंडरिया पुलिस लगातार अपराध अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही है। 24 मार्च की मध्य रात्रि में फेब्रिकेशन वेल्डिंग दुकान में अज्ञात चोर ने सीसीटीवी कैमरा को तोड़फोड़ कर दुकान के सामने से लोहे की चौरस पट्टी और रोशन दान एवं दूकान के सामने लगे CCTV कैमरे को चुरा लिया। वही, इसकी कीमत 48 हज़ार बताई गई।
पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने अज्ञात आरोपी को खोज निकाला। आरोपी रवि कश्यप 19 साल महली थाना कुण्डा हाल मुकाम घोघरापारा को पुलिस