कबीरधाम। सूदूर दुर्गम बसाहवट ग्राम पंचायत और आदिवासी बैगा बाहूल्य विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के तहसील रेंगाखार वनांचल ग्राम बाधा पंचातयों से अच्छी खबर है। ‘प्रशासन तुहर द्वार’ के तहत तहसील रेंगाखार के तहसीलदार चंद्रकांत चंद्रवंशी व पटवारी संदीप पांडेय ने ग्राम बाधा के पंचायत भवन में शिविर लगाकर राजस्व सम्बंधित समस्या का तत्काल निराकरण किया।
इसमें 04 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया। 02 लोगों का फौती नामांतरण, 02 लोगों का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। वहीं शिविर में 10 मामले सीमांकन सम्बंधित है, जिन्हें कल सुबह से प्रारंभ कर शाम तक निराकरण कर दिया जाना है।
ग्राम बांधा के ग्रामीणों ने अधिकारियों का जताया आभार –
‘प्रशासन तुहर द्वार’ प्रारम्भ होने से अब ग्रामीणों को भटकना नही पड़ेगा। वही इनके समस्या का तत्काल निराकरण होने से सरकार की इस पहल का जमकर तारीफ कर रहे है।