कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस बेहतरीन पुलिसिंग के साथ-साथ समाज में लोगों को कई तरह से जागरूक करने मुहिम चलाती है। वहीं, आज स. लोहारा ब्लॉक व चौकी बाजार चारभाटा के अंतर्गत ग्राम टाटीकसा में पुलिस, ग्रामीणों व मानव फाउंडेशन के तत्वधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बता दे कि शिविर आज रविवार को ग्राम पंचायत भवन में रखा गया, जहां जिला पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिह व संजय धुर्वे DSP शिविर स्थल पहुँचे। सरपंच प्रतिनिधि गोपाल द्विवेदी द्वारा समस्त ग्रामवासियों की तरफ से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। SP डॉ. लाल उमेद सिह ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर मित्तल ब्लड बैंक के कर्मचारियों से मिल रक्त को किस तरह स्टोरेज कर और कैसे रख रखाव किया जाना है उसे लेकर चर्चा की। वहीं रक्त दाताओ पुलिस जवान व युवाओं से मिलकर उन्हें नेक कार्य करने के लिए बधाई देते हुए प्रस्तिपत्र दिया और कहा इस तरह के आयोजन शहरों में देखने व सुनने मिलता पर आज यह गांवों में भी रक्त दान का आयोजन होना बहुत ही सराहनीय कार्य है, जिसके लिए ग्रामीणों व चौकी चारभाटा प्रभारी नवरत्न कश्यप व टीम को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
सिटी कोतवाली प्रभारी चन्द्रा व चौकी चारभाटा प्रभारी कश्यप ने किया रक्त दान –
कवर्धा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कपिल देव चन्द्रा शिविर में रक्तदान करने पहुंचे, जिनका स्वागत ग्रामीणों ने किया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में श्री मानव सेवा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ व चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप व टाटिकसा के ग्रामीणों ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया, जिसमें पुलिस बल के ही साथ साथ ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान शिविर में पहुंच रक्त दान किया जा रहा है, जो मानव सेवा में बड़ी योगदान है। रक्त दान करने से डरना नही चाहिए।
‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ को किया चरितार्थ –
जबसे चौकी चारभाटा प्रभारी नवरत्न कश्यप ने क्षेत्र में पुलिसिंग कमान संभाली है। तब से वह अपनी टीम के साथ समय-समय पर ग्रामीणों से रुबरु होकर जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ लोगों की मदद भी करते रहते है। आज ग्राम टाटिकसा में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन कर ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ को चरितार्थ किया व खुद उन्होंने रक्त दान किया।
मेडिकल चेकअप की व्यवस्था के साथ-साथ स्वल्पाहार
वही शिविर में ग्रामीणों ने अपना रक्तदान के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ परीक्षण भी कराया, जिसमें वेट, बीपी, सुगर जांच कराया गया। वही रक्तदाताओं ने भारी उत्साह के साथ रक्तदान दिया व लोगों से भी रक्तदान की अपील की। यही नही पुलिस द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
रक्तदान करने वालों के नाम –
रक्तदान करने वाले पुलिस जवान में बिसेन छेदावी, अमन वाहने, ललित मंडावी। साथ ही ग्रामीण में तिलक सेन, संतोष तिवारी, अरुण साहू, सुदर्शन साहू, गंगासागर साहू, राजेन्द्र साहू, संजय राजपूत, सूरज साहू, टिकेश्वर यादव, जयंत साहू, इंद्रजीत साहू, सुनील मंडावी सन्तोष नेताम, मनीष साहू, शुभम साहू, पोषण राजपूत ने रक्तदान कर प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया।