कबीरधाम। गांजे के साथ पुलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। यह दोनों आरोपी गांजा की बड़ी खेत को खपाने की फिराक में जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इनके इरादों पर पानी फेर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बोड़ला के थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी और उनकी टीम ने संदिग्ध अर्टिका कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की व नीचे सीट में छुपाकर रखा खाकी रंग के टेप से लिपटा गांजा मिला।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
1. यशपाल उर्फ अविनाश चौधरी (जाट) पिता रमेश चौधरी उम्र 23 साल ग्राम नाना वास थाना बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान
2. पवन कुमार चौधरी पिता तेजपाल चौधरी (जाट) उम्र 30 साल ग्रामीण नानावास थाना बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान।
पुलिस ने तलाशी के दौरान 6 लाख का 59.160 कि.ग्रा. गांजा जब्त किया। वहीं अर्टिका कार 07 लाख और 03 नग मोबाइल 30 हजार, 1000 नगद 2 एटीएम को जब्त किया। इस कार्यवाही में पुलिस ने कुल 7 लाख 35 हजार जब्त किया। आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया है।