कबीरधाम बड़ी खबर – घर पर शराब बनाने के साथ बेचती थी महिला, महुआ सहित शराब जप्त महिला गिरफ्तार
कबीरधाम l अवैध शराब तस्करी व महुआ शराब को लेकर आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही कर रही है वहीं आज आबकारी को सूचना मिली राजानवागांव में महिला के द्वारा अपने घर पर महुआ शराब बनाने के साथ ही बेचा जाता है। वहीं आबकारी अपने टीम के साथ राजानवागांव पहुच निराबाई पटेल पति शिराती पटेल उम्र 62 वर्ष के घर पर रेड की कार्यवाही किया। मौके से 13 लीटर महुआ शराब जेरिकीन में भरा हुआ वही 50 किलो महुआ लाहन जप्त कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर धारा 34 (1) क च , 34(2), 59 (क) तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी बोडला आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत , आबकारी आरक्षक संदीप तिर्की, संजय सिंह ठाकुर, एवं वाहन चालक संजय कोशले , नगर सैनिक जीतेश दास मानिकपुरी महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे, चितरेखा रात्रे, रुद्र योगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।