
कबीरधाम। सदगुरू कबीर युवा मानिकपुरी पनिका समाज की बैठक बिते रविवार को समाज के कबीर कुटीर में आयोजित की गई।
वही, बैठक में समाज के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र दास मानिकपुरी, संरक्षक लखन दास, धिरज दास, जेटूदास उपस्थिति में सदगुरू कबीर युवा मानिकपुरी पनिका समाज का भी पुनः गठन किया गया।
समाज के मिडिया प्रभारी सुरज दास मानिकपुरी ने बताया कि समाज के सभी सदस्यों के उपस्थित में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिए दीपक दास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष सुरेश दास मानिकपुरी, सचिव गोकुल दास, सहसचिव सचिन दास मानिकपुरी, कोशाध्यक्ष मुरली दास, मिडिया प्रभारी सुरज दास मानिकपुरी को नियुक्त किया गया है।
इनके अलावा जिला कार्यकारिणी भी मनोनीत हुई हैं। बैठक में महंत गरिबा दास, गोपी दास, हरन दास बसंत दास, अवध, सुशील, हरन दास, लोकेश, संतोष दास, अनंदी, विनोद, अमोली दास, नरेश और अधिक संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे।