रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन खास रहा हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश किया। लेकिन बुधवार की सुबह व्यापारियों के लिए बुरी खबर लेकर आई।
बता दे कि रायपुर, दुर्ग, कवर्धा सहित अन्य शहरों में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही की। वही अप सीएम की प्रतिक्रिया सामने आ गई है और इस मामले ने भी राजनीतिक मोड़ ले लिया है।
आयकर विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यवाही पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मेरा गेस सही निकला। इनकी वर्किंग से पता चलता है कि जहां ये बौखलाते हैं, वहां अपनी टीम भेजते हैं। झारखंड में चुनाव हुए थे, तब भी आईटी की टीम भेजी थी, इस बार यूपी के चुनाव हुए और टीम भेज दी। वही, सीएम के इस बयान के बाद साफ है कि होने अपने प्रदेश में आयकर का छापा पसंद नहीं आया। इसकी वजह से उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को बिना कुछ कहे आड़े हाथों ले लिया।
बता दें कि राजधानी में बड़े ठेकेदार विनोद जैन और उनसे जुड़े लोगों के दर्जनभर से अधिक स्थानों पर आईटी की छापेमारी की है। इसमें कचना स्थित रोमांस्क्यु विला में उनके रिश्तेदार राशू जैन, पंडरी स्थित होटल पुनीत, अशोका रत्न, हीरापुर के तेंदुआ स्थित चना फैक्ट्री, तेलीबांधा के जीवन विहार में छापामार कार्रवाई की गई है। इसी तरह कवर्धा के कन्हैया अग्रवाल और दुर्ग के मालवीय नगर स्थित एनसी नाहर और जितेंद्र नाहर के मकान और अन्य ठिकानों पर टैक्स चोरी को लेकर कार्रवाई की गई। कन्हैया अग्रवाल के घर व उनकी दुकान अमन इलेक्ट्रॉनिक के उनके भाई विनोद अग्रवाल और नितेश अग्रवाल के मकान पर दबिश दी गई है।