breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
कबीरधाम रेड ब्रेकिंग : क्रेडा आयोग सदस्य व कारोबारी कन्हैया अग्रवाल के घर आयकर का छापा, शहर में मचा हड़कंप, टीम कर रही छानबीन
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ सरकार में क्रेडा आयोग के सदस्य और कारोबारी कन्हैया अग्रवाल के लिए आज का दिन बहुत ही कठिन है क्योंकि उनके घर और शहर स्थित शोरूम में आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह कन्हैया अग्रवाल के घर इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर शो रूम में बने ऑफिस के अलावा बाइक शो रूम पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी हैं। आय का हिसाब नहीं देने पर यह बड़ी कार्यवाही हुई है, जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है। अग्रवाल बंधुओं के घर पर आयकर का छापा पड़ने के बाद शहर के कई नेता और व्यापारी भी सकते में है। कई लोगों को डर सताने लगा है कि क्या अगली पारी उनकी हो सकती है। कन्हैया अग्रवाल के सभी ठिकानों पर भी आयकर विभाग जांच पड़ताल कर रही है।