कबीरधाम। घर में घुसकर मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही, पीड़ित के शिकायत करने पर लोहारा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया, प्रार्थी समारू धुर्वे ने स. लोहारा थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि प्रार्थी के नाना समलिया पोर्ते के खेत मे लोहारा एंव उडिया के लोग आकर ईट बनाने का काम कर रहे है। वही पर ईट बनाने वाले चंद्रकुमार प्रार्थी के टयुबेल से पाईप से पानी ले जाते है, प्रार्थी के पिता आरोपियों को पानी ले जाने के लिए स्वयं का पाईप का उपयोग करने दिया हैं।
8 मार्च को आरोपियों को प्रार्थी के पिता ने बोला की तुम लोग पाइप का उपयोग कम तोड़फोड़ कर नुकसान अधिक करते हो। तुम लोग अभी तक पाईप नही खरीदे हमारे ही पाईप का उपयोग कर रहे हो। इसके बाद प्रार्थी के पिता ने पाइप को समेट लिया व घर आ गया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी चंद्रकुमार ने ईट भट्टा में काम करने वाले अपने साथी शत्रुहन, दिलहरन, गिरधर के साथ मिलकर प्रार्थी के घर में घुसकर उसके पिता से मारपीट की। प्रार्थी का परिवार जब बीच बचाव के लिए आया तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने 458, 294, 323, 506, 34 के तहत आरोपी चंद्रकुमार बघेल, गिरधर बघेल, शत्रुहन, दिलहरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।