कोरबारायपुर

गेवरा दीपका : समाजसेवी नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

दीपका में समाजसेवी नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

गेवरा दीपका

छत्तीसगढ़ की समाजसेवी संस्था नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के बैनर तले कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन दीपका में शनिवार को किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सारिका यादव थी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्योती नंद दुबे पुर्व अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग छतीसगढ शासन , श्याम गुप्ता संस्थापक नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन, तनवीर अहमद महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, श्याम नारायण सोनी ,प्रकाश सिंह अध्यक्ष नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन, आरती सिंह अध्यक्षा महिला विंग नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन , जिला महामंत्री कांग्रेस रजनीश तिवारी के विशेष उपस्थिति में द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

सम्मान समारोह में कोरोना कालखंड में निस्वार्थ भाव से समर्पित होकर सेवा कार्य करने वाले चिकित्सक डॉ अनुज मोहन, डॉ डीके झा ,डॉ मिथिलेश प्रसाद,मेडिकल स्टाफ, शिक्षक, पत्रकार एवं समाज सेवा से जुड़े अन्य कर्मियों को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे ने अपने उद्बोधन मे नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा से जुड़े इस संगठन ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टीम वर्क बनाकर जो सेवा कार्य किया है उसकी प्रशंसा काबिले तारीफ है आज संगठन के बैनर तले जिन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है मैं उन्हें हृदय से बधाई देता हूं वही कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तनवीर अहमद ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी थी जिसमें लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया था उस दरमियान घर से बाहर निकल कर सेवा करने वाले कर्मियों का सम्मान करना गौरव की बात है। संगठन के संस्थापक सदस्य श्याम गुप्ता ने भी महामारी के बीच अपने सेवाओं का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने इंसानों के साथ साथ ही बेजुबान जानवरों की भी सेवा की है जो जो इस भीषण त्रासदी के शिकार हो कॉल कालवित्त हो जा रहे थे । इसी दौरान कोरोना योद्धा का सम्मान पाने वाले शाजी थामस ने बताया कि कोरोना से मरने वाले लगभग 30 से 32 लोगों का उन्होंने अंतिम संस्कार पुलिस प्रशासन और मेडिकल स्टाफ के उपस्थिति में किया था।
कार्यक्रम में मंच सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार रखे ।
अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समाज सेविका संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सारिका यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन सिमरन कौर के द्वारा किया गया

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!