कबीरधाम। हर कोई शांत, हर कोई नि:शब्द, जिनके भी चेहरे पर नजर पड़ती, लाल हो चुकी और आंसुओं से भरी आंखें दिखतीं, जिनसे भी बात करने की कोशिश होती, उनका गला रौंधा हुआ-सा महसूस होता। कोई जेब से रूमाल निकाल आंसू पोंछता, तो कोई साड़ी के पल्लू से चेहरा ठीक करता। यह भावुक कर देने वाली नजारा था कवर्धा सिद्धी विनायक प्लाजा स्थित सिनेमाघर का था, जहां ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने भाजपा के पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी नेता व अन्य कार्यकर्ता पहुंचे थे।
दरअसल, कश्मीर में पंडितों पर हुए अत्याचार के दर्द को बयां करती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने वालों की सूची में बुधवार को कुछ और नाम जुड़ गए। इनमें सबसे प्रमुख नाम है भाजपा के पूर्व विधायक मोती राम चंद्रवंशी का। इन्होंने कवर्धा सिद्धी विनायक प्लाजा सिनेमाघर में शाम 6 बजे फ़िल्म देखी। उनके साथ भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे।
फिल्म को देखे और समझे…
मोतीराम चंद्रवंशी ने फिल्म देखने के बाद कहा, ”1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है।
फिल्म के बारे में पूर्व विधायक ने कहा कि पिक्चर के माध्यम से सच्चाई दिखाई गई है जो सभी को देखना चाहिए, जो इंसान इसे नहीं देख रहा है उसने अपनी आंखों में पट्टी बांध रखी। सभी का फर्ज है यह पिक्चर देखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 समाप्त हुई है। अन्य बदलाव भी कश्मीर में आ रहे हैं। अब लोगों के मन में आशा और विश्वास जगा है।
The kashmir file देखने डॉ सियाराम साहू, रामकुमार भट्ट, रघुराज सिंह ठाकुर, संतोष पटेल, जसविंदर बग्गा, अजित चंद्रवंशी, रामकृष्ण साहू, भुवनेश्वर चंद्राकर, संतोष मिश्रा, परेटन वर्मा, सोहन शिवोपासक, बाबूलाल चंद्राकर, देवकुमारी चंद्रवंशी, मधु तिवारी, पिंकी पाहुजा, सुषमा चंद्रवंशी, विजयलक्ष्मी तिवारी, प्रभा मानिकपुरी, तारामरकाम, भागवंती अहिरवार, शिवकुमारी यादव, शकुन जायसवाल, शैल वैष्णव, शीतल साहू, जयराम साहू, सुनील साहू, के के वैष्णव एवं युवा मोर्चा एवम महिला मोर्चा के कार्यकताओं ने देखी।