कबीरधाम। आपराधिक गतिविधियों पर स.लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी हैं। पुलिस ने आज फिर सट्टा पट्टी के साथ रँगे हाथ सटोरिया गिरफ्तार किया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मुखबीर सुचना पर ग्राम बिडोरा मे आरोपी डेरहा पिता गयाराम पटेल उम्र 39 साल साकिन बिडोरा को रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 02 नंग सट्टा पट्टी और नगदी रकम 1350 रूपये को जब्त किया गया। वही, आरोपी के खिलाफ थाना स0 लोहारा में सट्टा एक्ट की भी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।