कबीरधाम बड़ी खबर : एएसआई, दो प्रधान आरक्षक समेत 06 पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी ने लिया इस मामले पर बड़ा एक्शन
कबीरधाम। जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षकों को निलंबित किया गया है। कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने निलंबन आदेश जारी किया है। सहायक उप निरीक्षक दिनेश झारिया, प्र. जार. 284 सोहन लाल वर्मा, प्र. आर. 307 संजय गुप्ता, आरक्षक 509 संदीप शुक्ला, आरक्षक 672 सुधीर शर्मा, थाना कोतवाली कवर्धा एवं आरक्षक 456 हिरेन्द्र साहू, चौकी दामापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षितकेन्द्र कबीरधाम में संबद्ध किया गया है।
IG के सामने प्रेस वार्ता के दौरान अवैध शराब प्रकरण मामले में लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने की कोशिशों के सवाल और कोतवाली के CCTV फुटेज की जांच के सवाल पर एसपी ने 10 व 11 मार्च की दरमियानी रात को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही और अपराध क्रमांक 214 /2022 धारा 34 (1) ख में संदिग्ध आचरण व अपराध को प्रश्रय दिए जाने के कारण यह कार्रवाई की है।
पढ़िए आदेश –