गेवरा दीपका : दीपका की छात्रा प्रांजला साहू का एमबीबीएस में हुआ चयन ,सिम्स बिलासपुर में मिला दाखिला
गेवरा दीपका : दीपका की छात्रा प्रांजला साहू का एमबीबीएस में हुआ चयन ,सिम्स बिलासपुर में मिला दाखिला
गेवरा दीपका
दीपका विस्तार परियोजना में डाटा एंट्री के पद पर पदस्थ श्यामसुंदर, माता श्रीमती संतोषी साहू की होनहार सुपुत्री प्रांजला साहू का एमबीबीएस में चयन हुआ है ।
शुरू से ही मेधावी छात्रा रही प्रांजला ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों समेत अपने माता पिता को दिया है छात्रा का कहना है कि वह डॉक्टर बन कर गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करना चाहती है, इसके अलावा छात्रा का खेल कूद में भी विशेष रुचि है ।
मेडिकल कॉलेज सिम्स बिलासपुर में उनका चयन हुआ है । छात्रा का छत्तीसगढ़ में 258 रैंक था । उनके गृह ग्राम बिटकुला खमरिया में जब उनकी सफलता की जानकारी मिली तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और बैंड बाजे के साथ बिटिया का स्वागत किया गया।
छात्रा के पिता श्याम सुंदर साहू ने बताया कि पूरे परिवार में पहली बार डॉक्टर बनने किसी सदस्य का चयन हुआ है जिसे उनके पूरे परिवार व बिटकुला गांव में दुगने उत्साह के साथ खुशी का माहौल है।