गेवरा दीपका : कॉलोनी में डस्ट की समस्या से मिलेगी कुछ राहत, रोड सेल मार्ग में पानी का अब होगा नियमित छिड़काव प्रशासन की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद प्रबंधन व एसीबी कंपनी ने पानी छिड़काव की ली जिम्मेदारी
कॉलोनी में डस्ट की समस्या से मिलेगी कुछ राहत, रोड सेल मार्ग में पानी का अब होगा नियमित छिड़काव
प्रशासन की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद प्रबंधन व एसीबी कंपनी ने पानी छिड़काव की ली जिम्मेदारी
गेवरा दीपका
दीपका नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर कॉलोनी और दीपका कालोनी के रहवासी मुख्य मार्ग में रोड सेल वाहनों की 24 घंटे आवाजाही से कोयले की उड़ने वाले धूल डस्ट से काफी परेशान हो रहे हैं,यँहा डस्ट की समस्या आए दिन गंभीर होते जा रही है जिससे कारण लोगो का जीना दूभर हो गया है ,बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रबंधन के द्वारा किसी भी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही थी जिससे आक्रोशित लोगों ने एक दिन पहले दीपका थाना चौक के पास रोड सेल वाहनों को रोककर पार्षद अरुनीश तिवारी के नेतृत्व में चक्का जाम कर दिया। इसके ठोस समाधान के लिए प्रगति हाउस में वार्ता करने के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।
पार्षद तिवारी के पहल पर प्रगति हाउस दीपका में आज गुरुवार को त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे एसईसीएल प्रबंधन, प्रशासन, ए सी बी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी ,पार्षद अन्य गणमान्य जन ,व्यापारी, पत्रकार उपस्थित थे । मीटिंग में सबसे पहले उड़ने वाली डस्ट की समस्या को लेकर चिंता जाहिर किया गया और इस मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया । डस्ट की भयावहता व भीषण समस्या से छुटकारा दिलाने सर्वसम्मति से प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सर्व अनुमति से निर्णय लिए गए ।जिसमें श्रमिक चौक दीपका से एसीबी गेट, थाना चौक होते हुए सरीसिंगार चौक तक सड़क पर पानी के छिड़काव की जिम्मेदारी दीपका प्रबंधन की होगी ।
दीपका थाना चौक से श्रमिक चौक गेवरा तक पानी के छिड़काव गेवरा प्रबंधन की ओर से किया जाएगा वही ACB कंपनी दीपका थाना चौक से एसीबी गेट तक नियमित रूप से पानी छिड़काव करेगा । वही नगर पालिका प्रशासन नगर पालिका कार्यालय के सामने और पीछे मुख्य गौरव पथ आम लोगो के आवाजाही वाले मार्ग में पानी का छिड़काव सुचारू रूप करायेगा।
बताया गया कि पानी के छिड़काव करने वाले वाटर टैंकर में खराबी होने से दूसरे वाहन विकल्प के रूप में तैयार रहेगा। जिससे होने वाली परेशानी कोई कारण न बने ।कार्यपालिक दंडाधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा-
दीपका तहसील के कार्यपालिक दंडाधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आम जनता को डस्ट से परेशान नहीं होने दिया जाएगा, नगर के लोगो को सुविधाओं में कोताही नही बरती जाएगी । जिसके लिए अलग अलग रोड सेल मार्गों में पानी के नियमित छिड़काव के लिए सभी को पृथक रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
नियमित पानी के छिड़काव से डस्ट पर लगेगा अंकुश- पार्षद
पार्षद तिवारी ने कहा कि प्रशासन की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता में जो निर्णय लिए गए हैं उससे नगर वासियों को अब डस्ट की समस्या से मुक्ति मिलने की पूरी संभावना है इसके बाद भी अगर कोई अपनी जिम्मेदारी से इतर होता है तो उसके ऊपर प्रशासनिक दबाव बनाकर कार्यवाही करने को कहा जाएगा।
अरुनीश तिवारी पार्षद नपा दीपका
त्रिपक्षीय वार्ता प्रगति हाउस मै संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रुप से नायब तहसीलदार विरेंद्र श्रीवास्तव, दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह, नगरपालिका के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर, पार्षद अरुनीश तिवारी ,महाप्रबंधक सिविल पीएस मूर्ति, के सुरेश डिप्टी जीएम सिविल गेवरा, नगर प्रशासक दीपका आलोक श्रीवास्तव ,रोड सेल इंचार्ज दीपका अजित चौधरी, नगरपालिका के इंजीनियर विद्यानंद मधुकर ,निजी कंपनी के मनोज सिंह, राजेंद्र कुमार, पार्षद राकेश सिंह, सत्य प्रकाश चन्द्रा, विनोद कर्ष, गजेंद्र राठौर, हेमचंद सोनी उपस्थित थे