कोरबा

कोरबा : शिक्षक कला व साहित्य अकादमी ने किया महिलाओं का नारी प्रतिभा अलंकरण से सम्मान शिक्षा का क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान प्रशंसनीय- आर एस लकड़ा प्राचार्य डाइट कोरबा

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी ने किया महिलाओं का नारी प्रतिभा अलंकरण से सम्मान

शिक्षा का क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान प्रशंसनीय- आर एस लकड़ा प्राचार्य डाइट कोरबा

कोरबा SUSHIL@CG NEWS TIME

शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाली महिलाओं का सम्मान अकादमी कर रहा है जो प्रशंसनीय है ,सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्रीमती आर. एस. लकड़ा प्राचार्य डाइट कोरबा ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले महिलाओं का सम्मान होने से प्रेरणा मिलता है नारी का सम्मान होना ही चाहिए अकादमी ने यह प्रशंसनीय कार्य किया है। शिक्षक और विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने का कार्य अकादमी कर रही है।

कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रही डॉ. फरहाना अली राष्ट्रपति पुरस्कृत प्राचार्य स्याहिमुडी कोरबा अपने उद्बोधन में कहा कि नारी घर परिवार संभालने के साथ साथ नौकरी में भी हर क्षेत्र के कार्यो को बखूबी निभाती हैं।

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ जिला इकाई कोरबा के द्वारा नारी प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक सदन कोरबा में किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । पूजा अर्चना व कंचन मोरे के सुमधुर वंदना गीत की प्रस्तुति की गई ।वही लोक गायक सूरज श्रीवास और सुश्री लक्ष्मी करियारे शिक्षिका द्वारा राज्य गीत शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अकादमी की शिकसा गीत की भी प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रही डॉ. फरहाना अली राष्ट्रपति पुरस्कृत प्राचार्य स्याहिमुडी कोरबा ने कहा कि आज की नारी घर परिवार संभालने के साथ साथ नौकरी में भी हर क्षेत्र के कार्यो को बखूबी निभाती हैं। महिलाओं का सदा सम्मान होनी चाहिए।अकादमी के कार्यों का प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामना प्रेषित किया।

स्वागत उद्बोधन संरक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया। अकादमी के संस्थापक डा. शिवनारायण देवांगन “आस” ने फोन से लाइव सम्मान समारोह को संबोधित किया।जिला प्रतिवेदन प्रस्तुत व कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष श्रीमती गीता देवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता फरसवानी ने किया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के आसंदी से प्रांताअध्यक्ष श्री कौशलेंद्र पटेल, प्रांतीय संरक्षक श्री सूरज श्रीवास,प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुश्री लक्ष्मी करियारे , श्रीमती अनीता ओहरी प्राचार्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री बोधिराम साहू, प्रांतीय प्रवक्ता श्री घनश्याम प्रसाद श्रीवास,मंजुला, कौशिल्या खुराना जमुना देवी गढ़ेवाल ने भी संबोधित किया
जिला महासचिव श्रीमती मधुलिका दुबे और समस्त पदाधिकारियों के द्वारा सभी का स्वागत किया गया। आभार प्रदर्शन प्रांतीय महासचिव दिब्यांग प्रकोष्ठ श्री जगन्नाथ हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता ने किया ।जांजगीर जिलाध्यक्ष श्री विजय प्रधान,श्री राधेश्याम कंवर,सुशील तिवारी,अली सर, के के चंद्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बेदराम जाटवर, श्रीमती वसुंधरा कुर्रे,सुनीता राठौर, श्रीमती संतोषी महंत, श्रीमती रीता राय, श्री वेद राम जाटवर, भानु प्रसाद साहू, मुकुंद उपाध्याय, चंद राम देवांगन, राम कुमारी देवांगन, अनीता तवर, नेहा सिंह, गीता बंजारे, मीना चौकसे, पार्वती जायसवाल, सविता जायसवाल, छेदिन बाई चौहान, मंजू लता प्रधान, रीता चौधरी, नरेंद्र कुमार दिवाकर, श्रीमती लक्ष्मी तिवारी, छोटी लहरें, सीमा पाटले, बबीता साहू पिंकी पाटले, किरण ज्योति तुर्के, प्रिया पाटले का योगदान रहा।इस कार्यक्रम में जिला में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा रखने वाले डा. रितेश सुनहरे,अनीता ओहरी प्राचार्य, श्रीमती गीता साहू प्राचार्य, श्रीमती मंजू तिवारी प्राचार्य, श्रीमती विनीता दास प्राचार्य, श्रीमती प्रेमलता खांंडे प्रभारी प्राचार्य,लक्ष्मी करियारे, श्रीमती राम कुमारी देवांगन,नेहा सिंह,प्रीति साहू, जमुना देवी गढ़वाल, संतोषी महंत, रीता राय, मंजुला श्रीवास्तव, उमेश्वरी राज, कौशल्या खुराना,रीता चौधरी, अनीता तवर, वसुंधरा कुर्रे, किरण ज्योति तुर्के, मीना चौकसे, पार्वती जायसवाल, गीता बंजारे, सविता जयसवाल, कविता हिमधर, ममता सिंह राजपूत, सुनीता कश्यप, आरती लहरे, सुनीता राठौर,लक्ष्मी तिवारी,मंजुलता प्रधान, रागिनी चौहान,प्रभा साव,गायत्री खूंटे,सेवती केवट,कंचन बाला मोरे, सरस्वती साहू ,शशिकला सोनी,निशा चंद्रा,मंजू चौहान,द्रोपदी साहू, सहित 65 महिलाओं को नारी प्रतिभा अलंकरण एवम् 35 पुरुषों को सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया गया

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!