कबीरधाम : नव गठित विकासखंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की पहली बैठक, गौधन योजना कॉफी टेबल बुक का विमोचन
कबीरधाम। विकासखंड स.लोहारा अंतर्गत एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजना के अंतर्गत नवगठित विकासखंड स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की प्रथम बैठक 30 मार्च 2022 को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी में संपन्न हुई
वही, इस बैठक की शुरुआत अध्यक्ष कृषक सलाहकार समिति स.लोहारा राजा द्विवेदी एवं सदस्यों को पुष्पगुच्छ से स्वागत कर की गई। साथ बैठक में आत्मा योजना अंतर्गत संपादक विभिन्न गतिविधियों, फसल प्रदर्शन, कृषक प्रशिक्षण, भ्रमण उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार एवं कृषकों की मध्य प्रचार-प्रसार, कृषक मित्रों की लक्ष्य के विरुद्ध पूर्ति चयन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
वही बैठक में उद्यानिकी पशुपालन मत्स्य पालन विभागों अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में उपस्थित सदस्यों के मध्य चर्चा की गई। आत्मा योजना अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2022 23 का अनुमोदन भी कराया गया। तत्पश्चात गोधन न्याय योजना अंतर्गत प्रकाशित कॉफी टेबल बुक का विमोचन राजा द्विवेदी के कर कमलों से संपन्न हुआ।
राजा द्विवेदी अध्यक्ष और सदस्यों को कृषि पंचांग 2022 वितरित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से राजा द्विवेदी अध्यक्ष कृषक सलाहकार समिति स.लोहारा, एस.के. साहू वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, मधु साहू मत्स्य निरीक्षक, भरत वर्मा आत्मा सदस्य, सुधा पटेल सदस्य, चेतन पाली सदस्य, बरात पटेल सदस्य, बलराम कश्यप सदस्य, बी.के. साहू सदस्य, मुकेश कुमार सदस्य, दिलीप साहू सदस्य, दिनेश कुमार खरे बीटीएम आत्मा, जयंत कुमार निषाद एटीएम आत्मा, देवेंद्र कुमार कुर्रे एटीएम आत्मा एवं कृषि मित्र उपस्थित रहे।