बिलासपुर। महिला डॉक्टर की एडिट की हुई न्यूड फोटो बना वायरल करने के नाम पे 50 लाख की मांग करने वाले आरोपी पर जुर्म दर्ज किया गया है। वही, महिला डॉक्टर के हास्पिटल संचालक पति ने एफआईआर दर्ज करवाई है। भयादोहन कर रकम की मांग करने वाला खुद भी डॉक्टर है।
मिली जानकारी के अनुसार, न्यायधानी में एक निजी अस्पताल का संचालन करने वाले डॉक्टर के द्वारा सिविल लाईन थाने में की गई शिकायत के अनुसार उनकी पत्नी सन 2017 से 2020 तक अपनी मेडिकल की पढ़ाई के दौरान चित्रकूट सतना में थी। इस दौरान उनका डॉक्टर अशोक दांते से परिचय हुआ। पर वहां से वापस आने के बाद डॉक्टर अशोक दाँते उनकी चिकित्सक पत्नी की एडिट की हुई न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनकी पत्नी से 50 लाख रकम की मांग कर रहा था। उसकी मांग की अनदेखी करने पर 21 मार्च को डिवाइन लीगल कोरियर कम्पनी से कोरियर के माध्यम से उनके डॉक्टर ससुर के क्लिनिक में धमकी भरा पत्र भेज दिया, जिसमें रकम न देने पर उनकी बेटी की फ़ोटो वायरल करने की धमकी दी गई थी।
इसके बाद 30 मार्च को उनकी सास के मोबाइल नम्बर में भी वाटसएप् में मैसेज कर रकम नही देने पर बेटी की न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी गई। लगातार मिल रही धमकियों से आजिज आ कर अस्पताल संचालक ने सिविल लाईन थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी डॉक्टर अशोक दाते के खिलाफ भयादोहन व आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।