कबीरधाम। हमेशा पुलिस चोर को पकड़ती है लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ कि ग्रामीणों ने पुलिस के आने से पहले चोर को दबोच लिया और उससे पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, मामला थाना स.लोहारा क्षेत्र के सिंघनगढ का हैं, जहां पर गोविंद श्रीवास (46 साल) 2 मार्च की रात 9:00 बजे गांव के शीतला मंदिर में जस गीत सुनने गया था, वहां से रात्री करीबन 1 बजे घर वापस आया तो मकान के सामने का दरवाजा खुला था। वही, जब गोविंद ने घर अंदर जाकर देखा तो घर के कमरे में रखे संदुक का ताला तोड़ एक व्यक्ति सामान ढूंढ रहा था, जिसे देख प्रार्थी ने हल्ला किया। घर में घुसा हुआ चोर डरकर के भागने का प्रयास करने लगा, जिसे ग्रामीणो और डायल 112 के सहयोग से पकड़ा गया।
वही, पकड़े गए चोर का नाम योगेश्वर टंण्डन (21) छिपली थाना नगरी जिला धमतरी हैं, जो चोरी के नियत से प्रार्थी के मकान में घुसा था। आरोपी को धारा 457, 380, 511 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।