रायपुर। वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया, जिसके अनुसार तीन संयुक्त संचालकों और दो लेखाधिकारियों को एक तरफ़ा भार मुक्त कर दिया है। इसके लिए वित्त विभाग के ओर से एक साथ पांच आदेश जारी किये हैं।
आदेश के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, लेखाधिकारी विजय कुमार कोशले को सहायक संचालक, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन बिलासपुर में स्थानांतरित किया गया है। इन सभी के स्थानांतरण का आदेश 2 फरवरी को जारी कर दिया गया था मगर उस पर क्रियान्वयन नहीं हुआ था, जिसकी वजह से आज आदेश जारी करते हुए इन्हें भार मुक्त कर दिया है।