कबीरधाम बड़ी खबर : 2 वर्ष बाद माता के खप्पर दर्शन के लिए आम जनता को परमिशन, शहर में उमड़ेगा जनसैलाब, कलेक्टर व एसपी की ऐसी है तैयारी …
कबीरधाम। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में चैत्र नवरात्र पर्व के दौरान निकाले जाने वाले खप्पर तथा ज्योत, जवारा, कलश, विसर्जन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के विषय पर चर्चा हुई।
विभिन्न धर्मों का चल रहा पवित्र माह –
बैठक में यहां बताया गया कि अप्रैल माह में विभिन्न धर्मां का जनआस्था के रूप में पवित्र पर्व का माह चल रह है। पावन एवं पवित्र नवरात्र पर्व के अष्ठमी की रात्रि को यहां शहर में खप्पर निकालने की परम्परा है। आगामी रविवार को इसाई धर्म का पर्व है। वही मुस्लिम धर्म का पवित्र रमजान का माह चल रहा है।
आपसी भाईचारे और शांति की अपील –
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर, एसपी सहित समस्त शांति समिति के पदाधिकारियों ने आपसी-भाईचारे, शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सभी पर्वों को मानने के लिए अपील करते हुए जिले वासियों से अग्राह किया है।
रूट चार्ट के बारे में कलेक्टर और एसपी ने ली जानकारी –
कलेक्टर शर्मा और एसपी ने चैत्र नवरात्र पर्व पर कवर्धा के दो प्रमुख मंदिर चंडी मंदिर तथा परमेश्वरी मंदिर से निकलने वाले खप्पर के रूट चार्ट के विषय पर मंदिर के प्रतिनिधि से आवश्यक जानकारी ली।
समिति के सदस्यों ने बताया –
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 9 अप्रैल को नवरात्र अष्ठमी की रात्रि को खप्पर निकाले जाएगी। कलेक्टर शर्मा ने मंदिर समिति के सुझाव और आग्रह पर शहर में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस विभाग, कवर्धा एसडीएम, कवर्धा नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भीड़ वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश –
वही, शहर में खप्पर का दर्शन करने आने वाले ग्रामीण दर्शकों के लिए, शहर के भीतर जहां भीड़ की संभवना अधिक रहती है, उन सभी स्थलों का चिन्हांकन कर वहां लोक निर्माण विभाग को पुलिस विभाग के निर्देशन पर बैरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर व एसपी ने दिए दिशा निर्देश –
कलेक्टर शर्मा ने बैठक के बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों, एसडीएम, नगर पालिका के अधिकारियों को संयुक्त रूप से खप्पर दिवस की रात्रि के लिए आवश्यक तैयारियों के लिए के संबंध में शहर भ्रमण करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह ने रूट चार्ट की जानकारी लेते हुए कहा कि शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाएगी।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया –
यहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर्व के अष्ठमी की रात 9 अप्रैल को कवर्धा के प्रचीनतम मंदिर चंड़ी व परमेश्वरी मंदिर से खप्पर निकालने की परम्मरा है। पिछले दो वर्षों में कोविड की वहज से यहां लोग दर्शन करने नहीं आ पाए थे। इस वहज से इस वर्ष अधिक भीड़ जाने की संभवना है। शीतल साहू सुझाव देते कहा कि इस वर्ष अधिक भीड आने की संभवना है। इसलिए सिंग्नल चौक पर अधिक बल लगाने के लिए आग्रह किया है।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर बी.एस. उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, संयुक्त कलेक्टर दिप्ती गोते, एसडीएम विनय सोनी, लालजी चंद्रवंशी, धनसुख पटेल, आनंद मिश्रा, शंभू देवांगन, नरेश सिंह, संतोष यादव, एम अकबर कुरैशी, अमिताब नामदेव सहित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।