कबीरधामछत्तीसगढ़

Kawardha Cricket Tournament | ऋषि शर्मा चुने गए मैन ऑफ द मैच, नागरिक-11 ने दी पत्रकार-11 को क्रिकेट मैच में मात, दर्शकों ने किया खूब इंजॉय

कबीरधाम। कवर्धा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। वही, मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सरकार में क्रेडा आयोग सदस्य कन्हैया अग्रवाल के आगमन में आयोजकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

वही, अतिथि ने विधिवत मैदान में पहुंच बैट स्टम्प बाल की पूजा कर श्रीफल भेंट किया। वहीं, पत्रकार-11 और नागरिक-11 के खिलाड़ियों से एक एक कर मुलाकात की। वही, मुख्य अतिथि कन्हैया अग्रवाल के द्वारा सिक्का उछालकर टॉस किया, जिसमें पत्रकार-11 विजयी रही हैं, वहीं पत्रकार-11 के कप्तान परमेश्वर डड़सेना ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

नागरिक-11 ने 10 ओवर में 115 रन बना कर पत्रकार-11 को दी बड़ी चुनौती-

नागरिक-11 के कप्तान और नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने जिस तरह राजनीति में महारात हासिल की हैं। ठीक उसी तरह इनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह हैं। स्ट्राइक पर रहे ऋषि शर्मा ने 22 गेंदों पर 35 रन बनाते हुए 3 छक्के व 2 चौके जड़े। वही गेंदबाज सिंधु ने उन्हें आउट किया। देव ने 10 गेंदों पर 7 रन बनाए व गेंदबाज दीपक ने आउट किया, दिनेश ने 17 गेंदों पर 35 रन बनाए और गेंदबाज राजा ने आउट किया। सुधीर केशरवानी ने 5 गेंदों पर 6 रन बनाये व नॉट आउट रहें। इसके साथ प्रशांत परिहार ने 06 गेंदों पर 09 रन बनाएं और नॉट आउट रहें हैं। वहीं, 23 रन अतिरिक्त मिले कुल 115 रन 03 विकेट की नुकसान पर प्रथम बल्लेबाजी कर पत्रकार 11 के लिए स्कोर खड़ा किया।

पत्रकार-11 जीती ने जीती हुई बाजी हारी –

पत्रकार-11 ने दूसरी पारी पर बल्लेबाजी करने स्ट्राइक पर उतरे रिंकू और राजा की जोड़ी ने कमाल कर दिया था। कम ओवर में ही शानदार पारी के साथ स्कोर बढ़ते कदम पर रिंकू ने 25 गेंदों पर 36 रनों के साथ 5 चौके और 02 छक्के जड़े, जिसे गेंदबाज आकाश ने आउट किया। वही, राजा ने 4 गेंदो में 7 रनो के साथ 01 चौका जड़ा और गेंदबाज ऋषि ने आउट किया। सिद्धू ने 6 गेंदों पर 8 रनों के साथ 01 छक्का लगाया और गेंदबाज केतु ने आउट किया। प्रदीप ने 16 गेंदों पर 24 रनों के साथ 2 चौके और 1 छक्का लगाया और गेंदबाज ऋषि ने आउट किया। दीपक ने 3 गेंदों पर 3 रन बनाए और गेंदबाज ऋषि ने आउट किया। सुनील ने 3 गेंदों पर 3 रन बनाए और गेंदबाज केतुल ने आउट किया। रामफल 0 रन पर गेंदबाज ऋषि ने आउट किया। यशवंत ने 10 गेंदों पर 5 रन बनाएं और गेंदबाज केतुल ने आउट किया। परम ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाते हुए 1 चौका मारा और गेंदबाज केतुल ने आउट किया, जिसके साथ ही कुल 92 रनों के साथ 15 रन अतिरिक्त मिले कुल 107 रन 10 विकेट की नुकसान पर 8 रनों से हारे।

CG NEWS TIME एडिटर ने ऋषि शर्मा को दी Man Of The Match की ट्राफी

नागरिक-11 ने कप्तान और नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 22 गेंदों पर 35 रन बनाएं। वही, 03 छक्के व 02 चौके जड़े। वही दूसरी पारी (गेंदबाजी) करते हुए 2 ओवर में 26 रन दिए। साथ ही 04 विकेट लेते हुए Man of The Match चुने गए।

वहीं, मैच खत्म होने के बाद पत्रकार-11 की टीम ने नागरिक 11 के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। साथ ही कवर्धा क्रिकेट टूर्नामेंट के मीडिया पार्टनर CG News Time के एडिटर अशोक साहू ने Man Of The Match का ट्राफी ऋषि शर्मा को भेंट की। इस दौरान पत्रकारगण, नागरिकगण व भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!