कबीरधामछत्तीसगढ़

खैरागढ़ उपचुनाव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं एक पीटा हुआ चेहरा, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने कांग्रेस का कच्चा चिट्ठा खोला, 12 अप्रैल को मतदान

खैरागढ़। 12 अप्रैल को खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान किया जाने वाला है भाजपा ने मतदान से पहले अपनी कमर कस ली है और अंतिम प्रचार पर लगी हैं।

बता दे कि स्वयं छुईखदान चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी आज खुड़मुड़ी गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान मोतीराम चंद्रवंशी ने कांग्रेस सरकार की नाकामीयों को लोगों के सामने खुलकर रखा। उन्होंने बताया किस तरह से गंगाजल की झूठी सौगंध खाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खासकर महिलाओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपना साढ़े 3 साल पूरा कर लिया हैं। लेकिन अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए। कांग्रेस शराब बिक्री से बोरी भर-भर पैसे कमाती है। इसका एक हिस्सा ही राजस्व को जाता है, बाकी का नेता लोग मिलकर डकार जाते हैं। इस सरकार ने महिला युवा और बुजुर्गों को ठगा है। युवाओं को ढाई हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, लेकिन एक फूटी कौड़ी नहीं दी गई। इसके साथ बुजुर्गों की निराश्रित पेंशन भी बढ़ाने की बात कही गई थी, जो साफ-साफ इनके घोषणापत्र में है। लेकिन आज भी बुजुर्गों को सिर्फ उतना ही रुपया मिलता है, जितना पिछली सरकार कार्यकाल में दिया जाता था। वही, खाद के कीमत में बढ़ोतरी की गई और किसान को मूर्ख बनाया गया।

मोतीराम चंद्रवंशी ने सभी स्व सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों से कहा कि आप सभी लोग समझदार हैं। वही, सरकार की चालाकी को समझ चुके हैं। कोमल जंघेल को ही अपना मत देकर विजय बनाएं।

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों और जनता का पैसा मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में जाकर चुनाव में लगाते हैं। इस बार 200 करोड़ रुपए भरकर उन्होंने उत्तरप्रदेश के चुनाव में लगाया लेकिन क्या हुआ। वहां भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी और सभी हारे हुए प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गया। भूपेश बघेल स्टार प्रचारक बनकर जाते हैं और मुंह की खा कर लौट जाते हैं। छत्तीसगढ़ का पैसा पार्टी के फायदे के लिए दूसरों पर लुटाते हैं।

सीएम द्वारा भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को पीटा हुआ चेहरा कहने पर भाजपा के पूर्व विधायक ने कहा मुख्यमंत्री स्वयं एक पीटा हुआ चेहरा है। इसका उदाहरण उदाहरण उत्तर प्रदेश और असम का चुनाव है।

मतदान के पूर्व मोतीराम राम चंद्रवंशी ने बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की, जिसमें खुड़मुड़ी बूथ के अध्यक्ष पुनीश वर्मा, नविनोद नागपुरी, भाठापारा बूथ अध्यक्ष रामकृष्ण चन्द्राकर, छुरिया जनपद अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव, तुका चन्द्राकर, नेतराम, मानसिंग नेताम, कृष्ण कुमार वैष्णव, बाबूलाल चन्द्राकर, भूपेंद्र मिश्रा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!